जौनपुर चंदवक।डोभी क्षेत्र के अंतर्गत अईलिया के प्राथमिक विद्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, निबंध प्रतियोगिता आयोजन के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संगीता सिंह के देखरेख मे बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया जिसमे , प्रधानाध्यापिका ने बताया कि रोग मुक्त जीवन जीने की चाहत तो नियमित योगासन की आदत डालें योग अपनाओ रोगों को दूर भगाओ सुबह हो या शाम रोज कीजिये योग निकट नहीं आयेगा के भी की कोई रोग नहीं होगा।मौके पर सहायक अध्यापक शालिनी सिंह, मनोरमा देवी शिक्षामित्र, आंगनबाड़ी बिंदु सिंह सहायिका पुनिता सिंह आशा प्रभा देवी एवं सफाई कर्मी विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.।
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द
रिपोर्ट आनन्द कुमार के साथ गोविन्द
drs न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment