कटौती से नाराज भाजपा का विद्युत उपकेंद्र घेराव - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कटौती से नाराज भाजपा का विद्युत उपकेंद्र घेराव

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ फूलपुर तहसिल के अंतर्गत आने वाला पवई हैडिल पर भाजपा के पवई मंडल अध्यक्ष राममनी यादव के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बुधवार को पवई विद्युत उप केंद्र पहुंचे मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत उप केंद्र से जुड़े गांवों में पिछले एक माह से अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है शासन से निर्धारित रोस्टर के विपरीत तीन से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे बिजली आती है उसके बाद चार से पांच घंटे गुल रहने के बाद फिर दो घंटे बिजली रहती है शेड्यूल के विपरीत बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई निश्चित समय निर्धारण नहीं है अक्सर फाल्ट के चलते भी दो से तीन दिन तक लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहती है जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को पत्र दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने चेतावनी दिया कि अविलंब बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी विभाग  के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध जताएंगे इस अवसर पर उमाकांत मिश्रा जिला संयोजक व्यवासायिक प्रकोष्ठ,युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु सिंह, निखिल सिंह,मण्डलध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद दुबे,मनीष द्विवेदी, परशुराम,आदित्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment