आजमगढ़ फूलपुर तहसिल के अंतर्गत आने वाला पवई हैडिल पर भाजपा के पवई मंडल अध्यक्ष राममनी यादव के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बुधवार को पवई विद्युत उप केंद्र पहुंचे मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत उप केंद्र से जुड़े गांवों में पिछले एक माह से अनियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है शासन से निर्धारित रोस्टर के विपरीत तीन से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति की जाती है कभी एक घंटे तो कभी दो घंटे बिजली आती है उसके बाद चार से पांच घंटे गुल रहने के बाद फिर दो घंटे बिजली रहती है शेड्यूल के विपरीत बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसका कोई निश्चित समय निर्धारण नहीं है अक्सर फाल्ट के चलते भी दो से तीन दिन तक लगातार बिजली आपूर्ति ठप रहती है जर्जर तारों को बदलने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को पत्र दिया गया लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने चेतावनी दिया कि अविलंब बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध जताएंगे इस अवसर पर उमाकांत मिश्रा जिला संयोजक व्यवासायिक प्रकोष्ठ,युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु सिंह, निखिल सिंह,मण्डलध्यक्ष युवा मोर्चा प्रमोद दुबे,मनीष द्विवेदी, परशुराम,आदित्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment