प्रयागराज:रिपोर्ट संदीप सिंह: शंकरगढ़ ।शनिवार की रात अचानक आए चक्रवाती तूफान ने शंकरगढ़ क्षेत्र में जबरदस्त कहर बरपाया। चक्रवाती तूफान से बिजली के पोल, शीशम ,नींम पीपल समेत कई अन्य दर्जनों विशालकाय पेड़ धराशाई हो गए। कपारी शंकरगढ़ व अन्य कई संपर्क मार्ग पेड़ों के धराशाई होने से पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया। कपारी प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री व विद्युत पोल पूरी तरह ध्वस्त हो गए। शंकरगढ़ के कई गेस्ट हाउस की बाउंड्री टीन सेट चक्रवाती तूफान में जमींदोज हो गए जिससे काफी क्षति हुई है। गनीमत रही कि 2:30 बजे रात्रि के लगभग लोग गहरी निद्रा में सोए हुए थे इसलिए जान माल की क्षति नहीं हुई। टीन सेट तूफान की चपेट में आने से काफी दूर तक उड़ गए। हाईटेंशन तार व बिजली के पोल गिर जाने की वजह से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो जाने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बूंद बूंद पानी के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है इस उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तूफान की चपेट में आने से कई कच्चे मकानों की दीवारें ढह गई। कई लोगों की छत पर रखी हुई पानी की टंकी टूट कर बिखर गई।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment