ज़िले में कोटेदारों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ज़िले में कोटेदारों का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:जिले भर के कोटेदारों में जिलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा है। कोटेदारों का कहना है कि एक साल से नियमित व अतिरिक्त योजना के कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सैकड़ों की तादात में ज़िला मुख्यालय पहुंचे कोटेदारों ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पांच सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बीते एक साल से नियमित और अतिरिक्त योजनाओं का भुगतान नहीं हुआ है। नवंबर 2021 व नवंबर 2022 का नगद चालान जमा किया गया था। उसको खाते में वापस किया जाए। चना रिफाइंड तेल, नमक के लाभांश का भुगतान किया जाए। नियम के अनुसार खाद्यान का उठान सीधे उचित दर विक्रेता की दुकान तक पहुंचाया जाए।जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे सुमेरपुर ब्लाक क्षेत्र के उचित दर विक्रेता अमर सिंह, मृत्युंजय पाल, ओम प्रकाश, पूनम, लक्ष्मी, मालती, रिंकी सहित सभी कोटेदारों ने बताया कि लगातार भुगतान फंसे रहने से उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। जल्द से जल्द सभी भुगतान कराए जाएं, ताकि काम सुचारू रूप से चल सके।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment