थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी के पुत्र का लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी के पुत्र का लखनऊ में हुआ अंतिम संस्कार

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या थाना प्रभारी मवई ओमप्रकाश तिवारी के पुत्र का लखनऊ में दिनांक  13 जून 2023 को हुआ अंतिम संस्कार, पंचतत्व में विलीन हुआ किशोर अमित  तिवारी*
ज्ञात हो बीते रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान करते समय अमित  तिवारी का  पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में डूबकर हुई थी मृत्यु, एस0 डी0 आर0 एफ0  की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी  मे से खोज निकाला शव
अयोध्या थाना प्रभारी मवई ओम प्रकाश तिवारी के  जेष्ठ पुत्र अमित तिवारी का कल दिनांक 13 जून 2023 को लखनऊ में अंतिम संस्कार कर दिया गया।अंतिम संस्कार के समय मवई थाना के पुलिस कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।ज्ञात हो कि बीते रविवार दिनांक 11 जून 2023 को तीर्थ स्थान हरिद्वार  मे गंगा नदी में स्नान करते समय पैर फिसल गया था।जिससे वह गंगा नदी क्या गहरे पानी में डूब गये थे।काफी मशक्कत के बाद एस0 डी0 आर0 एफ0 की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला गया था  इस ह्रदय विदारक घटना से शोकाकुल परिवार के अलावा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खां, भाजपा नेता महेंद्र पांडेय, संजय कुमार पांडे पवन सिंह विनोद कुमार श्रीवास्तव पवन कुमार शुक्ला शमीम खां,  प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव, राजेश मौर्या ग्राम पंचायत भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी, उर्फ सातन तिवारी, अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत, ग्राम प्रधान राम बरन आदि बुद्धिजीवियों, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुख सहने की क्षमता प्रदान करने के साथ-साथ परमात्मा (पुण्य आत्मा) को शांति प्रदान करें यही ईश्वर से कामना की है

No comments:

Post a Comment