जौनपुर जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा 07 वारंटी व 04 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है- 1.थाना मछलीशहर पुलिस टीम ने वारांटी मनोज कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी कोढा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0न0 464/13 धारा 323/504/506 भादवि 2. महेश पुत्र चिन्तामणि विश्वकर्मा निवासी कोढा थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0न0 10765 धारा 323/504 भादवि 3. अन्नू पुत्र झिंगुरी कुजड़ा निवासी मगंलबाजार( पुरानी बाजार) थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0न0 12314/20 स्टेट चन्द्रप्रकाश बिन्द धारा 323/504/506 भादवि को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त न्यायलय भेजा गया।
2.थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 517/11 धारा 323/504/393 भादवि थाना बरसठी जौनपुर से सम्बन्धित से सम्बन्धित वारांटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
3.थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.जितेन्द्र पाण्डेय उर्फ जीतनराम पाण्डेय पुत्र रामशकल पाण्डेय निवासी कोटिगांव डीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 3039/2016 धारा 354(क)/506 आईपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
4.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ नागीन पुत्र कन्हैया लाल नि0 हनुमानघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 470/40 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया ।
5. थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा 1.महेन्द्र कुमार पुत्र नथई उर्फ रामनाथ ग्राम बनगांव भूमिहार थाना बदलापुर जौनपुर सम्वन्धित मु0नं0-1402657/09 धारा 323/325/504 भादवि को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।
6.थाना बक्सा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त 1-सौरभ यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी लेधुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. श्याम उपाध्याय पुत्र सुरेश शुक्ला निवासी लेधुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सम्बन्धित मु0अ0स0 120/23 धारा 323,504,506,307 भादवि को सलारपुर हाइवे मोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।
7.थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा छेडखानी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूर्यप्रकाश अग्रहरि उर्फ पिन्टू पुत्र रामदेव अग्रहरि नि.ग्राम बहरीपुर थाना सिंगरामऊ
जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 0050/2023 धारा 354B/506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
8.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त असरफ पुत्र अख्तर नि0 ताडतला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 148/2023 धारा-323/354ख /376/ 504/506 भा0द0वि0 को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायलय भेजा गया।
2.थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 517/11 धारा 323/504/393 भादवि थाना बरसठी जौनपुर से सम्बन्धित से सम्बन्धित वारांटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
3.थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी 1.जितेन्द्र पाण्डेय उर्फ जीतनराम पाण्डेय पुत्र रामशकल पाण्डेय निवासी कोटिगांव डीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 3039/2016 धारा 354(क)/506 आईपीसी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
4.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त राजेश कुमार उर्फ नागीन पुत्र कन्हैया लाल नि0 हनुमानघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 470/40 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया ।
5. थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा 1.महेन्द्र कुमार पुत्र नथई उर्फ रामनाथ ग्राम बनगांव भूमिहार थाना बदलापुर जौनपुर सम्वन्धित मु0नं0-1402657/09 धारा 323/325/504 भादवि को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।
6.थाना बक्सा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त 1-सौरभ यादव पुत्र सभाजीत यादव निवासी लेधुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. श्याम उपाध्याय पुत्र सुरेश शुक्ला निवासी लेधुआ थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को सम्बन्धित मु0अ0स0 120/23 धारा 323,504,506,307 भादवि को सलारपुर हाइवे मोड के पास से गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।
7.थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा छेडखानी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूर्यप्रकाश अग्रहरि उर्फ पिन्टू पुत्र रामदेव अग्रहरि नि.ग्राम बहरीपुर थाना सिंगरामऊ
जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0 0050/2023 धारा 354B/506 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
8.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त असरफ पुत्र अख्तर नि0 ताडतला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0- 148/2023 धारा-323/354ख /376/ 504/506 भा0द0वि0 को गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त न्यायलय भेजा गया।
No comments:
Post a Comment