अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हाइवे के किनारे रात मे दुकानो का ताला तोड़ करते थे चोरी माल सहित गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हाइवे के किनारे रात मे दुकानो का ताला तोड़ करते थे चोरी माल सहित गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या।थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखौरी ओवरब्रिज के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/23 धारा 457/380/411 IPC से सम्बन्धित दो नफर अभियुक्त 1.आशू पुत्र राज सिंह निवासी न्यू बसंत बिहार बहादुरगंज थाना बहादुरगंज जिला झज्जर हरियाणा 2.विकास पुत्र हवा सिंह निवासी असावरपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अमूमन हम लोगों द्वारा लक्जरी कार से हाइवे के किनारे की दुकानो की दिन मे रेकी की जाती है । लक्जरी गाड़ी होने की वजह से हम लोगो पर कोई शक नही करता है। दिन मे रेकी करने के बाद रात मे बन्द दुकानो के अन्दर चोरी की घटना को अन्जाम देते है । अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइल व नगदी के बारे में पूछा गया तो उक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह माल दिनांक 30/31.05.2023 को आपके थाना क्षेत्र से विभिन्य दुकानो से हुयी चोरी से सम्बन्धित है। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।





No comments:

Post a Comment