जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव ईदगाह में मुस्लिम बंधुओं ने पहुंचकर ईद उल अज़हा की नमाज अदा कीl जहां देश भर में मुस्लिम बंधुओं का पर्व ईदुल अज़हा बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है
वही मुस्लिम बंधु बड़ागांव ईदगाह में प्रातः 6:30 पहुंचे जहां उन्होंने नमाज पढ़ कर देश में अमन चैन व शांति की दुआ मांगी आज इस पवित्र मौके पर गांव के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अज़हा की बधाई दी इस अवसर पर उप निरीक्षक प्रभु नाथ यादव, रामदुलार यादव, ओमकार पासवान, मौजूद रहेl नमाज के दौरान मुफ्ती अजीज़ुल हसन ने अपने ख़ुत्बा में बताया सभी मुसलमानों को इस्लामिक तरीके से कुर्बानी करनी चाहिए और साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए मौलाना ने वहां उपस्थित सभी मुसलमानों से साफ-सफाई रखने की विशेष अपील की नमाज के दौरान इंतेज़ामिया कमेटी के साथ-साथ गांव व आसपास के लगभग सभी लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment