पूर्व विधायक बाबा दुबे का पम्पिंग सेट चोर उठा ले गए
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज क्षेत्र के कडेरेपुर ग्राम सभा में स्थित इलाहाबाद रोड किनारे पर लगा हुआ पंपिंग सेट पूर्व विधायक बाबा दूबे की पम्पिंग सेट लगी थी जब खेती करने के अपने आदमी को साफ सफाई के लिए उन्होंने ने भेजा और जब आदमी पम्पिंग सेट के गेट के पास पहुंचा तो देखा की दवरजा का ताला टूटा था।इसके बाद पूर्व विधायक बाबा दूबे को जानकारी दी गई फिर बदलापुर कोतवाल विनित राय को सूचना दी गई फिर कोतवाली पुलिस बदलापुर मौक़े पे जाकर बारीकी से जांच पड़ताल कर बदलापुर कोतवाली में अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराई गई। अब देखना है कि बदलापुर कोतवाली पुलिस चोरी का पर्दाफाश कब करेगी ।
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज क्षेत्र के कडेरेपुर ग्राम सभा में स्थित इलाहाबाद रोड किनारे पर लगा हुआ पंपिंग सेट पूर्व विधायक बाबा दूबे की पम्पिंग सेट लगी थी जब खेती करने के अपने आदमी को साफ सफाई के लिए उन्होंने ने भेजा और जब आदमी पम्पिंग सेट के गेट के पास पहुंचा तो देखा की दवरजा का ताला टूटा था।इसके बाद पूर्व विधायक बाबा दूबे को जानकारी दी गई फिर बदलापुर कोतवाल विनित राय को सूचना दी गई फिर कोतवाली पुलिस बदलापुर मौक़े पे जाकर बारीकी से जांच पड़ताल कर बदलापुर कोतवाली में अज्ञात ब्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराई गई। अब देखना है कि बदलापुर कोतवाली पुलिस चोरी का पर्दाफाश कब करेगी ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment