फर्जी आईपीएस बनकर अंकित कुमार थानेदार पर छोड़ रहा था लोग पहुंच गया हवालात - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फर्जी आईपीएस बनकर अंकित कुमार थानेदार पर छोड़ रहा था लोग पहुंच गया हवालात

#DRS NEWS 24Live
वाराणसी Varanasi में फर्जी IPS अफसर IPS officer ने चोलापुर एसओ पर जमकर रौब झाड़ा। पति पत्नी के विवाद के बाद दहेज उत्पीड़न dowry harassment में केस दर्ज नहीं करके समझौते की सलाह दे डाली। फोन पर बात नहीं बनी तो खुद को थाने पहुंच गया। बातचीत के दौरान खुद के बारे में जानकारी नहीं देने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अब समझौता कराने पहुंचे फर्जी IPS अंकित कुमार IPS Ankit Kumar निवासी भानपुर गरथमा के खिलाफ ही चोलापुर में केस दर्ज किया जा रहा है।
दहेज उत्पीड़न की केस में समझौता कराने पहुंचा था आरोपी।
चोलापुर थाने में शुक्रवार को दहेज उत्पीड़न के एक केस में पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। पुलिस को सूचना मिली कि सरैया जाल्हूपुर की एक युवती का विवाह 25 मई को मोहिनीडीह गांव में हुआ। युवती का आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसे प्रताड़ित करते हैं और बाइक मंगवाने के लिए मारपीट भी की है। प्रताड़ना से आजिज आकर उसने अपने मां-बाप को ससुराल वालों की बाइक की मांग के बारे में बताया। युवती के मां-बाप उसके ससुराल पहुंचे तो वहां दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। युवती और उसके पति को उसके ससुर और जेठ ने घर से बाहर निकाल दिया। युवती अपने पिता के साथ चोलापुर थाने गई और दहेज उत्पीड़न की शिकायत की। पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
SO पर केस नहीं, समझौता कराने का बनाया दबाव
फोन पर बात न बनते देख कर खुद को IPS बताने वाला युवक चोलापुर थाने पहुंच गया। हालांकि उसकी बातचीत की शैली से चोलापुर थानाध्यक्ष ने भांप लिया कि वह IPS नहीं है। युवती के पति का मौसेरा भाई भानपुर गरथमा निवासी युवक खुद को IPS बताते हुए चोलापुर थानाध्यक्ष को फोन किया। उसने एसओ को आदेशित करते हुए मामले में समझौता कराने की सलाह दी, हालांकि कुछ देर बाद वह खुद ही थाने पहुंच गया। उसका कहना था कि प्रकरण में मुकदमा न दर्ज किया जाए और समझौता करा दिया जाए।
चोलापुर के हवालात में फर्जी IPS से पूछताछ
फर्जी IPS अंकित कुमार चोलापुर थाने पहुंचा तो पुलिस को खुद की पोस्टिंग केंद्र में बताते हुए दबाव बनाया। उसकी बातचीत की शैली से चोलापुर SO ने पहली बार ही जान लिया कि वह IPS नहीं है। SO ने उसको पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह IPS नहीं है। चोलापुर SO राजेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक अंकित कुमार से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि फर्जी IPS बनकर उसने कोई और अपराध तो नहीं किया है। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment