जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:तेजी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटौली ग्राम सभा के सेतापुर गांव में दो-चार दिन पहले डीजे गाना की फरमाइश को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें से डीजे संचालक के तरफ से कुछ लोगों ने बारातियों के ऊपर हमला कर दिया तत्पश्चात 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और सराय बिहार गांव निवासी रामनिरंजन गौतम के बेटे की शादी बजहा में तय हुई थी और जब बारात उनके द्वार पर पहुंची तब घरातीयो ने बारातियों भाव भगत में जुटे हुए थे उसी समय डीजे फरमाइशी गाने बजाने को लेकर विवाद हुआ और मामला वहां शांत करार दिया गया तब दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में इन लोगों को लाठी डंडा आदि लेकर लौटने का इंतजार करने लगे जब वे लोग एक गाड़ी से तीनों लोग घर वापस जा रहे तभी डीजे संचालकों ने कुछ लोगों के साथ उनके ऊपर प्राणघातक हमला बोल दिया जिलेदार गौतम उम्र 24 वर्ष लगभग पुत्र हरि नारायण के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया उसको अधमरा करके छोड़ दिया तथा दूसरे को भी काफी मारा पीटा जिसका इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है वह भी खतरे में बताया जा रहा है तीसरे को भी मारा पीटा तत्पश्चात इसरा जान बचाकर भाग निकला और वे दोनों मौके पर खून से लथपथ पड़े हुए थे गांव के ग्रामीणों ने जब सुबह टहलने के लिए निकले इनको देखा तब घरवालों को सूचना दिए तथा एंबुलेंस की मदद से उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया तथा दूसरे को ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया और तीसरे को इलाज करके घर वापस भेज दिया इलाज करने के दौरान उसकी मौत हो गई और पोस्टमार्टम करा कर विजय कुमार उर्फ जिलेदार का शव जब घर लेकर शाम को आए तब गांव वालों ने यह मांग किया कि जब तक अगली पार्टी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हम शव को अंतिम संस्कार नहीं करेंगे सुबह होते ही आला फोर्स मौके पर पहुंच गए तथा एसडीएम बदलापुर के समझाने बुझाने के पश्चात शव का अंतिम संस्कार सई नदी के किनारे कर दिया गया और उनकी मांग पूरी करने के लिए एसडीएम महोदय ने आश्वासन दिया तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पुलिस उचित कार्रवाई में जुटी हुई है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment