युवती लापता महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

युवती लापता महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या।बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को गाँव के ही कल्लू उर्फ विनय पुत्र जगदीश प्रसाद कही भगा ले गया है जिसमें उसके परिवार के कलावती,अनुज अभय का भी हाथ है।पीड़ित ने बताया कि आस पास गांव व रिश्तेदारी में तलाश की,लेकिन कहीं पता नहीं चला। युवती के पिता ने बाबा बाजर थाना में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के आरोप में भा.दं.स. की धारा 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
बाबा बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।पुलिस टीम गठित कर युवती की तलाश कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment