दो गांवों में लगी भीषण आग, दो दर्जन परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर नष्ट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दो गांवों में लगी भीषण आग, दो दर्जन परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर नष्ट

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या।कुमारगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग से दो दर्जन परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई है। अग्निकांड में जहां एक ओर एक बाइक जलकर नष्ट हुई है, वहीं दूसरी ओर एक गर्भवती गाय की भी जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेंधा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में अपरान्ह करीब 2:30 बजे लगी भीषण आग से त्रिभुवन पुत्र सीताराम, बुधराम पुत्र जग प्रसाद एवं मूला देवी की संपूर्ण गृहस्थी जलकर नष्ट हो गयी।
अग्निकांड की सूचना ग्राम वासी जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी ने अग्निशमन कर्मियों सहित तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो टीमें मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बेकाबू आग को बुझाने में सफलता प्राप्त कर ली।
फायर ब्रिगेड प्रभारी मिल्कीपुर नितेश शुक्ला, फायर ब्रिगेड कांस्टेबल विकास कुमार, मनमोहन, मनोज कुमार, जय प्रताप, सत्य पाल यादव, अंकुल पाल दिनेश मिश्रा अरविंद कुमार उत्तम राजवंशी कर्मी उक्त गांव

No comments:

Post a Comment