रातों-रात हुआ कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रातों-रात हुआ कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण

#DRS NEWS 24Live
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ व्यवस्था को देखते हुए सुचारू रूप से चलाने के लिए कई मुख्य चिकित्सा अधिकारी। का स्थानांतरण रातो रात कर दिया गया।डा. अजय राजा मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज बनाएं गए, डा.नरेश अग्रवाल वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय बस्ती बने, डा.आलोक को संयुक्त निदेशक अयोध्या , डा.सुरेश चंद्र प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय बस्ती बनाएं गए, डा.राजीव सिंघल वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मेरठ बने।
डा. राजेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ परामर्शदाता प्रयागराज बने , डा.सुनील अपर निदेशक लखनऊ मण्डल बने, डा.मधू गैरोला अपर निदेशक कानपुर मण्डल बनी, डा.हरगोविन्द सिंह अपर निदेशक आजमगढ़ मण्डल बने, डा.दिनेश कुमार अपर निदेशक मुरादाबाद मण्डल बने, डा.शारदा प्रसाद वरिष्ट परामर्शदाता जिला चिकित्सालय जौनपुर बने, डा.पवन कुमार अपर निदेशक अयोध्या मण्डल बने।

No comments:

Post a Comment