मिशन शक्ति में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओं को दिए सुरक्षा के टिप्स - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मिशन शक्ति में पुलिस ने चौपाल लगाकर महिलाओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट  डॉ संजय गौतम:महराजगंज ब्लॉक क्षेत्र  के ग्राम पंचायत कठार में महिला पुलिस ने  पंचायत भवन में चौपाल लगाकर महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षा नारी सम्मान स्वावलंबन के टिप्स दिये। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए रुचि मिश्रा ने बताया कि यदि आप कही जा रही हो तो किसी अपरिचित के वाहन पर सवारी न करे। 112 नंबर पुलिस वाहन की मदद लीजिए। यदि अपरिचित वाहन पर यात्रा करना अरिहार्य है तो उसका नंबर अवश्य नोट कर लें।
छेड़खानी या घरेलू हिसा की स्थिति में 1090 टोल फ्री नंबर पर सूचना दे,आपका परिचय गोपनीय रखा जाएगा और पुलिस पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री टोल फ्री नम्बर 1076 पर भी अपनी समस्या दर्ज करवा सकती है तथा 181नंबर पर भी सूचना देकर मदद प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम में मिशन शक्ति योजना से संबंधित बुकलेट भी वितरित की गई। टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप विशेश्वर द्विवेदी अनिल सिंह अर्पिता मिश्रा राजेश कुमार ग्राम प्रधान रिंकीअवनीश सिंह सहित तमाम ग्रामीण  मौजूद रहे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment