कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयब पुर गांव निवासी सविता देवी पत्नी प्रेम उर्फ बबलू का लड़का शुक्रवार के दिन अपने ननिहाल मे अपने बच्चों के साथ अपने मामा की लड़की की शादी में गए हुए थे शनिवार के दिन समय लगभग 2:00 बजे पीड़िता का लड़का नीरज कुमार उम्र करीब 13 वर्ष व मयंक कुमार पुत्र दिलीप निवासी परसरा थाना कोखराज अपने दरवाजे के सामने बने चबूतरे में खेल रहे थे तभी टेंट संचालक विजय गौतम पुत्र लल्लू गौतम निवासी नेवादा रसूलपुर नगरपालिका भरवारी संचालक की लापरवाही के चलते संचालक का लेवर दीपू साहू पुत्र राजाराम साहू निवासी मलाक भायल ने अपने मालिक की गाड़ी ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई लापरवाही से चलाते हुए चबूतरे में खेल रहे नीरज व मयंक को ट्रैक्टर से कुचल दिया जिससे नीरज कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई और मयंक को गंभीर चोट आई है दुर्घटना देखकर संचालक का लेबर रिशु मौके से शिवपूजन पुत्र राम कैलाश निवासी रसूलपुर नेवादा के साथ मौके से फरार हो गया सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर कोखराज पुलिस पहुंचकर मृत मासूम बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है बच्चे की मां की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment