हमीरपुर:रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान: राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में अत्यधिक शराब के नशे में धुत एक दबंग युवक शराब पीने के लिए पैसे ना देने से आग बबूला हो गया। उसने अपने ही मां बाप की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट दिया। इतना ही नहीं शराबी युवक ने अपने घर में तोड़फोड़ करते हुए आतंक मचाया। घटना के बाद पीड़ित दंपति ने राठ कोतवाली में आरोपी पुत्र के विरुद्ध घटना की लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव के निवासी राजाराम पुत्र देशराज व उसकी पत्नी संतोषरानी ने बताया कि उनका पुत्र प्रमोद बीते कई वर्षों से उनसे अलग कस्बा राठ के गुलाब नगर मोहल्ले में रह रहा है। बताया कि उनका पुत्र प्रमोद अत्यधिक शराब पीने का लती है। शराब के नशे में धुत होकर उनका पुत्र प्रमोद राठ कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में स्थित उनके घर में जबरन घुस आया। घर के दरवाजों को फाड़ते हुए उनके साथ गाली गलौज कर रुपयों की मांग करने लगा।बताया कि जब उन्होंने उसे रुपये देने से मना कर दिया तो आक्रोशित उनके पुत्र प्रमोद ने लाठी-डंडों से उन दोनों की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुत्र के द्वारा की गई मारपीट से उन्हें शरीर में कई जगह गंभीर रूप से चोटे आई हैं। बताया कि उन दोनों के साथ मारपीट करने के बाद उनके शराबी पुत्र प्रमोद ने घर में तोड़फोड़ करते हुए गृहस्थी के सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।उन्होंने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपी पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि घायल दंपति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी युवक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 427, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment