चोरी की सूचना देने गई पीड़िता के ससुर और देवर का पुलिस ने काटा चालान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चोरी की सूचना देने गई पीड़िता के ससुर और देवर का पुलिस ने काटा चालान

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर, केराकत। ससुर और देवर के साथ चोरी की सूचना देने थानागद्दी पुलिस चौकी पर गई पीड़िता का मुकदमा लिखने के वजाय पुलिस ने उलटे उसके ससुर और देवर का सीआरपीसी की धारा 151 में चालान भेज दिया। घटना से पीड़िता बहुत व्यथित है और न्याय के लिए दर दर भटक रही है । मामला केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के कनुवानी गांव का है । केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के कनुवानी गांव में बीते बुधवार की रात चोरी हो गई। जानकारी के अनुसार चोर चहार दीवारी तोड़कर घर के भीतर घुस गये और एक सूटकेश उठा ले गये। पीड़िता के मुताबिक सूटकेश में सोने चांदी के मंगल सूत्र,  पैजनी,  सिकड़ी सहित अनेक जेवर और कीमती कपड़े थे। पीड़िता सीता देवी ने बताया कि उस दिन वे परिवार के लोग बारात में गये थे और वह छोटे छोटे दो बच्चों के साथ घर पर अकेली थी । चोरी का पता उसे सुबह हुई। जिस पर उन्होंने सौ नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई। बाद में वह ससुर और देवर के साथ थानागद्दी पुलिस चौकी पहुंच कर चोरी की लिखित तहरीर दी।
सीता देवी की शिकायत है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के वजाय उलटे उसके ससुर राजनाथ यादव और देवर सूरज यादव का सीआरपीसी  की धारा 151 में चालान भेज दिया। घटना से पीड़िता मर्माहत है। सीओ से न्याय की गुहार लगाई है ।


No comments:

Post a Comment