हमीरपुर :रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के नदना गाँव में प्रभारी प्रधानाध्यापक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।राठ कोतवाली क्षेत्र के नदना गांव के निवासी दलपत सिंह पुत्र अमरजू जो कि अपने घर में दैनिक क्रियाओं से संबंधित घरेलू कार्य कर रहे थे। तभी अचानक उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी हालत बिगड़ गई। वह अचेत होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद परिजनों ने उन्हें इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया।चिकित्सक एमपी सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक दलपत सिंह राठ क्षेत्र के ही अमूंद गांव में स्थित परिषदीय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। उनके नाम 2 बीघा कृषि भूमि भी थी। जो कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में अधिग्रहीत हो गई थी।बताया कि आज संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अचेत अवस्था में राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दलपत सिंह को मृत घोषित कर दिया। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment