गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा नेता और समाजसेवी आनन्द कुमार सिंह सपरिवार मिलकर महराज से आशीर्वाद लिया। महराज ने युवा भाजपा नेता आदित्य सिंह के नेक और सराहनीय कार्यो और उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने गाजीपुर जनपद के बारे में भाजपा नेता आनन्द और आदित्य से काफी जानकारी और भाजपा सरकार द्वारा जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और नेता आनन्द सिंह को आगामी लोकसभा के लिए गाज़ीपुर सीट पर दिन रात चल कर लोगों की हर प्रकार से मदद करने का निर्देश दिया और युवा नेता व समाजसेवी आदित्य सिंह को जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याओं का निवारण असहाय लोगों की मदद करने का निर्देश दिया। आनंद कुमार सिंह ने सपरिवार मिलकर आग्रह करते हुए अपने घर आनन्द भवन पर आने का निमंत्रण भी मुख्यमंत्री को दिया। निमंत्रण स्वीकार करते हुए महाराज ने आश्वासन दिया कि गाजीपुर जल्द आऊंगा तो आनन्द भवन जरूर आऊंगा। आनन्द सिंह ने बताया कि महाराज से मुलाकात के बाद हमारा पूरा परिवार अभिभूत है उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद हम सबके लिए बहुत ही अनमोल रत्न के रूप में है। उनके द्वारा मिली उर्जा हम सबके लिए एक बहुत बड़ी ताकत है हम सदैव लोगों के बीच में मदद करते आए हैं सदैव करते रहेंगे। ज्ञातव्य है कि बाबरी मस्जिद विध्वंश के समय पीजी कॉलेज गाजीपुर में कारसेवकों को बन्द करने के लिए सरकार ने आपातकालीन जेल बनाया था। उस समय आनन्द सिंह के नेतृत्व में आनन्द भवन से ही कारसेवकों की सेवा भाव का संचालन होता था इसीलिए भाजपा के बड़े नेताओं के नजर में आनन्द भवन का बड़ा सम्मान है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment