अयोध्या धम्मौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धम्मौर में एक खूटे के विवाद को लेकर मारपीट हुआ जिसमें अभी अभी-अभी सुबह एक महिला की मौत हो गई लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि शंकर दयाल की पत्नी सावित्री देवी जिसकी उम्र लगभग 44 वर्ष है जो 4 बच्चे की मां जिनके दो बेटे तथा दो बेटियां हैं लेकिन जमीनी विवाद के कारण आज इनका अपने बेटों के ऊपर से साया उठ गया. जानकारी होते ही सुबह-सुबह पूरे बाजार में एक कोहराम मच गया .लाश को रोड पर रखकर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया है. पुलिस भी पहुंच चुकी है लेकिन अभी लाश को हटाने के लिए लोग तैयार नहीं है. फिर तो का कहना है कि जब तक एसपी तथा डीएम नहीं आ जाते तब तक हम लाश को नहीं हटाएंगे. पुलिस समझाने में लगी हुई है लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं है .अब देखना यह है कि कब तक एक रोड जाम रहता है और कौन सी कार्रवाई होती
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment