हमीरपुर:रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:जनपद में राठ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में अंधाधुंध पेड़ों की अवैध कटान जोरों पर है। इसमें कुछ सफेदपोश लोग मुनाफा कमाने के उद्देश्य के चलते इस काले कारोबार को प्रशासन पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जब राठ क्षेत्र में हरे पेड़ों की हो रही अवैध कटान की जानकारी की गई तो पता चला कि बड़े पैमाने पर इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है।इतना ही नहीं राठ क्षेत्र में अवैध तरीके से हरे पेड़ों को कटवाने वाले माफियाओं ने राठ कस्बे के साई मंदिर के सामने खेतों में तथा कुर्रा रोड स्थित नहर कोठी के पास एवं राठ कस्बे के मलौंहा रोड स्थित कचरा नियंत्रण केंद्र के पास वंशा नगर में इन लकड़ी माफियाओं ने हरे पेड़ों को कटवा कर व्यापक पैमाने पर लकड़ियों को कई बीघा खेतों में एकत्र (डम्प) कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि प्रतिदिन लगभग दर्जनों ट्रैक्टर राठ कस्बे के उरई रोड पर स्थित विराट सिटी के पास लगे धर्म कांटे में तौल कराने के लिए जाते हैं।हरे पेड़ों की अवैध कटान कर हरे पेड़ों की लकड़ियों से लदे ओवरलोड यह ट्रैक्टर बेखौफ होकर कस्बे की मुख्य सड़कों पर फर्राटा भरते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरे पेड़ों को कटवाने वाले इन लकड़ी माफियाओं का पूरा सिंडिकेट बना हुआ है जो कि पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को पूरी तरह से साधे हुए हैं।इतना ही नहीं इन माफियाओं ने कल विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के दिन भी अपने इस काले कारोबार को बंद नहीं किया। इस संबंध में जब राठ वन क्षेत्र के प्रभागीय वन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग के लिफ्ट के अनुसार, बबूल के पेड़ छूट में हैं तथा इसके अलावा अन्य पेड़ों की कटान होने पर कार्रवाई की जाती है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment