भाजपा महामनिषियों के सोच सपनों तथा पार्टी के सिद्धांतों के प्रति लगातार कार्य कर रहे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भाजपा महामनिषियों के सोच सपनों तथा पार्टी के सिद्धांतों के प्रति लगातार कार्य कर रहे

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:भारतीय जनता पार्टी सरकार के विगत नौ वर्ष के कार्यकाल में जनता से किए गए वादों तथा भाजपा महामनिषियों के सोच  सपनों तथा पार्टी के सिद्धांतों के प्रति लगातार कार्य कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन हेतु चलाए जा रहे जन सम्पर्क महाभियान में आज लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने "की वोटर्स" के रुप में  लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ  पत्रकारिता के पुरोधाओं से सम्पर्क कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए समर्थन कि बात कही।
  इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने भारी वर्षा के बावजूद जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा के साथ कई पत्रकारों से भेंट किया और कहा कि भाजपा  की स्थापना जिन उद्देश्यों को लेकर हुई थी उसमें महत्वपूर्ण था देश सम्मान स्वाभिमान के साथ विश्व शिखर पर स्थापित हो तथा अंत्योदय लक्ष्य जिसमें समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति को समान रूप से आगे बढ़ने और विकसित होने का अवसर प्राप्त हो के प्रति समर्पित होकर कार्य किया है। तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश कि संस्कृति और सभ्यता मजबूत हुई है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment