बारिश से रेलवे ट्रैक की बाउंड्रीवाल ध्वस्त - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बारिश से रेलवे ट्रैक की बाउंड्रीवाल ध्वस्त

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेल खण्ड पर खेतासराय में दोहरीकरण के बाद पटरी के किनारे कराई गई बाउंड्रीवाल पहली बारिश में ही धराशाही हो गयी। संयोग अच्छा रहा एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना ने निर्माण कार्य में हुई लापरवाही और जिम्मेदारों की पोल खोल दिया।
          खेतासराय-शाहगंज मुख्य पर आजाद रेलवे क्रांसिंग गेट नम्बर 58 सी पर सुरक्षा की दृष्टि से विभाग द्वारा भारी भरकम सरकारी खर्च से बाउंड्रीवाल कराया गया था। गुरुवार की रात से हो रही पहली बारिश में ही दीवार धराशाही हो गई। ट्रैक के किनारे की मिट्टी बह गई।
         बाउंड्रीवाल दरकने की घटना से रेलवे में हुए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को आसानी से समझा जा सकता है। जो पहली बारिश को नहीं झेल सकी वह वर्षों तक कैसे बारिश, तूफान का सामना करती? रेलवे के बाउंड्रीवाल ने विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दिया।
         दोहरीकरण कार्य को कराने वाले ठेकेदार और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
          स्टेशन अधीक्षक खेतासराय सुरेश यादव ने बताया कि नई दीवार बनी थी जो बारिश की वजह से ढह गई। जिसके लिए निर्माण विभाग की टीम जिम्मेदार है। फिलहाल कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई है।


No comments:

Post a Comment