सुनसान स्थान पर वाहनों को रोककर लड़कियों के द्वारा की जा रही अवैध वसूली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सुनसान स्थान पर वाहनों को रोककर लड़कियों के द्वारा की जा रही अवैध वसूली

#DRS NEWS 24Live
मामला संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने लड़कियों को किया पुलिस के हवाले।
  

   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर चीनी मिल मार्ग पर अर्थाना गाँव के बाहर सुनसान स्थान पर बाहर से आयी हुई अनजान छः लड़कियां राहगीरों को रोककर जबरन वसूली का कार्य कर रही थीं।
   अर्थाना निवासी नवनीत बाइक से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी उन्होंने ल़डकियों को सड़क से गुजर रहे राहगीरों से वसूली करते देखा तो उन्होंने तुरन्त घटना की सूचना ग्रामीणों को दी।
   मामले की जानकारी पाकर मौके पर ग्राम अर्थाना,गाजीपुर एवं टेड़वा के ग्रामीण  पहुंचे, उनके द्वारा लड़कियों से पूछताछ करने पर ल़डकियों के द्वारा कोई सही प्रत्युत्तर नहीं दिया गया बल्कि ग्रामीणों के पूछने पर लड़कियों ने बताया कि वह राजस्थान से आयी हैं।ग्रामीणों को मामला संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को फोन किया गया ग्रामीणों से सूचना पाकर थाना रामकोट के सिपाही डील चंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे और वहां से ल़डकियों को ऑटो से बिठाकर थाना रामकोट लेकर चले आए।
    रामकोट थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि पकड़ी गई छः लड़कियां राजस्थान की हैं जिनके द्वारा बताया गया है कि इनका मांगने का पेशा है। सभी लड़कियों का धारा 151 में चालान कर दिया गया है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment