मगरमच्छ ने बच्ची पर किया हमला - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मगरमच्छ ने बच्ची पर किया हमला

#DRS NEWS 24Live
  

बहराइच :रिपोर्ट फिरदौस आलम:मोतीपुर थाना के अंतर्गत  गोपिया मे नंकई पुत्री गोबरे जो घर के पास बाग मे जामुन उठाने गई हुई थी जामुन उठाते समय  अचानक मगरमच्छ ने बच्ची पर हमला  कर दिया जिसे वह बुरी तरह घायल हो गई आस पास के लोग द्वारा  सूचना पाते  ही मौके  पर पहुंच गए बड़ी मशक्कत के बाद उसे छुड़ाया जिसे उपचार के लिए स्थानीय  अस्पताल ले के गए  जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद बहराइच अस्पताल के लिए रिफर कर दिया शाम बहराइच अस्पताल   लेके आए जहां उसका उपचार चल रहा है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment