जौनपुर! :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:धर्मापुर ब्लॉक के प्रेमापुर गांव में मानव सेवा ही सच्ची सेवा एवम सबसे बड़ा धर्म है इसको चरितार्थ करते हुए एक गरीब असहाय पीड़ित परिवार के घर नेकी घर टीम के युवाओं द्वारा 2 महीने का राशन, कपड़े, दवाइयां,आदि लेकर पहुंचे और गरीब परिवार को देकर बकरीद का त्यौहार मनवाया।
नेकी घर संस्था सदैव गरीब असहाय वृद्ध विधवा विकलांग की सेवा में तत्पर रहती है नेकी घर की टीम में युवाओं का उदार एवम दयालु हृदय बारंबार मानवता का फर्ज निभाता है। नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य एवम संरक्षक नीलम यादव ने बताया कि असहाय गरीब कमाल का पिछले 8 महीने पहले एक्सीडेंट में पैर कट गया था जिसका इलाज सामाजिक संस्थाओं द्वारा कराया गया लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही दयनीय है,खाने को राशन तक नही है जानकारी मिलते ही आज नेकी घर की टीम मदद लेकर त्यौहार पर गरीब के घर त्योहार की खुशियां पहुंचाई और हमारी टीम निरंतर ऐसे असहाय व गरीबों की रक्षा के लिए समाज में सबसे अग्रणी भूमिका निभा रही है हम तमाम युवा वर्ग के नौजवानों से महिलाओं से अनुरोध करते हैं अपने दिल में मानवता के प्रति प्यार जगाए और नेकी घर के साथ गरीब अनाथ बेसहारों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरे,मानव होने का फर्ज निभाएं।
आज नेकी घर टीम में सुभाष चंद्र मौर्य,राजकुमार बदलापुर,सतीश मौर्य,नितेश साहू, विपिन सैनी,जितेंद्र शर्मा कमलेश, सुधीर, चंदन, जियालाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अतुल, प्रमोदRCM,कमलेश मौर्य, संदीप, डॉ रविंद्र नाथ,आंशी साहू,मुन्ना प्रधान, किरन,इत्यादि लोगों ने सहयोग किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
आज नेकी घर टीम में सुभाष चंद्र मौर्य,राजकुमार बदलापुर,सतीश मौर्य,नितेश साहू, विपिन सैनी,जितेंद्र शर्मा कमलेश, सुधीर, चंदन, जियालाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अतुल, प्रमोदRCM,कमलेश मौर्य, संदीप, डॉ रविंद्र नाथ,आंशी साहू,मुन्ना प्रधान, किरन,इत्यादि लोगों ने सहयोग किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment