हमीरपुर :रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:मौदहा क्षेत्र के परछा गाँव में गाँव के कुछ लोगो के अनुसार सरकारी स्कूल के पास पिछले 35-40 सालो से नाली बह रही थी जिसने बारिश और घरों का गंदा पानी बह कर आगे बड़े नाले में मिल जाता था, गाँव के कुछ दबंगों ने ग्राम प्रधान से मिली भगत से और गाँव के लोगो के लाख मना करने के बाद भी जेसीबी से नाली का पानी रोक दिया गया और नाली में मिट्टी डलवा कर बंद कर दिया जिससे गाँव में बने प्राथमिक विद्यालय में हुआ जल भराव स्कूल की छुट्टी होने के कारण अभी तक कोई समस्या नहीं थी लेकिन 3 जुलाई से स्कूलो की छुट्टी ख़त्म होते ही बच्चो के स्कूल जाने में समस्या है, प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या को निवारण करे
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment