शूटर सनी सिंह के घर के बाहर पुलिस का पहरा भाई परेशान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शूटर सनी सिंह के घर के बाहर पुलिस का पहरा भाई परेशान

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर:रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:का रहने वाला शूटर सनी सिंह जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर माफिया अतीक और अशरफ की प्रयागराज में हत्या की थी। तब से वह जेल में बंद है और हमीरपुर स्थित सनी सिंह के भाई परिवार सहित तब से ही पुलिस की सुरक्षा में है। जिसके घर में अब खाने पीने के लाले पड़ने लगे हैं। आर्थिक तंगी से उसके हालात इतने खराब हैं की इलाज कराने के लिए भी उसके पास पैसे नहीं बचे हैं।शूटर सनी सिंह हमीरपुर में कुरारा थाना कस्बे का रहने वाला है। जहां फिलहाल उसका भाई पिंटू सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है। पिंटू सिंह एक छोटी सी चाय की दुकान किये हुए हैं। जिसके सहारे वह अपना जीवन यापन कर रहा था। लेकिन 15 अप्रैल को जब सनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अतीक और अशरफ की हत्या की तब से पिंटू सिंह के घर पर पुलिस का पहरा है।जिसको आज दो महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में पिंटू सिंह आर्थिक तंगी से जूझने लगा है। पिंटू सिंह के सामने खाने पीने के लाले पड़ने लगे हैं। अगर घर में बच्चों सहित कोई बीमार हो जाए तो उसके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं।पिंटू व उसकी पत्नी रंजना ने बताया कि पुलिस सुरक्षा के चलते अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। बचत किया हुआ सारा पैसा भी खत्म हो चुका है। अब खाने के लाले पड़े हुए हैं। पत्नी रंजना बीमार हुई तो बड़ी जद्दोजहद के बाद जिला अस्पताल में इलाज
कराया जा सका।अब अगर कोई बीमार होता है तो इलाज के लिए पैसे भी नहीं हैं। हालात भूखों मरने के हो गए है। रंजना ने बताया कि सीओ साहब को भी सारी समस्याओं से अवगत करवाया तो उन्होंने कहा हम क्या करें ये आपकी समस्या है। रंजना ने रोते हुए बताया कि बताइए हम कहां जाए और क्या करें। पिंटू ने मांग की है कि हमें दुकान खोलने दिया जाए।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment