जौनपुर :रिपोर्ट दिलीप यादव:खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत परिजनों ने किया हंगामा अस्पताल मौत के बाद महिला डॉक्टर स्टाफ़ मौके से फ़रार हो गई।
पूराअंधरी गांव निवासी विनोद यादव की पत्नी गीता यादव 27को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव के दौरान गीता अपने मायके गांव कैराडीह में मौजूद थी मायके के लोगों के द्वारा प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाया गया। मृतिका के भाई शिवशंकर यादव ने बताया कि पीड़ा होने पर सुबह 06 बजे हॉस्पिटल पर लाये थे। डॉक्टर के द्वारा जांच पड़ताल की गई सब कुछ ठीक था डॉक्टर ने कहा कि दोपहर पर प्रसव हो जाएगा। लेकिन दोपहर को प्रसव नही हुआ बाद में कमरे से सभी को बाहर कर दिया गया और दरवाजा बंद कर लिया गया थोड़ी देर बार रेफर करने और यहाँ से प्रसूता को ले जाने की बात होने लगी, परिजनो ने अधीक्षक को बुलाकर चेकअप कराया गया तो डॉक्टर ने बताया कि मौत हो चुकी है। जिसके बाद से महिला डॉक्टर सभी फ़रार है। स्वजनों ने हॉस्पिटल का घेराव करते हुए महिला डॉक्टर स्टाफ़ पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। मृतिका के भाई तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment