हमीरपुर :रिपोर्ट- फ़रीद ख़ान:जनपद की राठ कोतवाली परिसर में आगामी बकरीद एवं पवित्र सावन माह को देखते हुए नगर के सभी वर्गों के लोगों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद पर राठ कस्बे में साफ सफाई के साथ बिजली, पानी का मुद्दा उठाया।बैठक में डा. सुल्तान बेग ने कहा कि ईदगाह के पास साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए। इसके अलावा ईदगाह मार्ग पर बने शराब के ठेकों को त्योहार के दिन बंद कराने की मांग की। बैठक में सीओ पीके सिंह ने कहा कि सभी मुस्लिम समुदाय के लोग त्योहार को शांति के साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी के बाद मलवे को यहां वहां न फेंके बल्कि किसी वाहन में ढक कर बाहर ले जाकर एक गड्ढे में डाल कर मिट्टी से दबा दें। बैठक में शहर पेश इमाम मौलाना शाकिर अली ने बताया कि 29 जून को ईदगाह में बकरीद की नमाज सुबह साढ़े सात बजे पढ़ी जायेगी।इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्र कुमार, कोतवाल भरत कुमार समेत नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, नगर सेठ कैलास चंद्र अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, अजय हिंगवासिया, सुरेश खेबरिया, काशी प्रसाद गुप्ता, मुजीब अंसारी, अखलाक सिद्दीकि, अब्दुल साबिर, सुनील शर्मा, सचिन शर्मा, अमरजीत अरोरा, उमाशंकर गुप्ता व मुजीब के अलावा अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment