पंखे में करंट से अधेड़ मजदूर की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पंखे में करंट से अधेड़ मजदूर की मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर।रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह: जिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र ग्राम भिखारीपुर खास निवासी एक अधेड़ की करंट से मौत हो गयी। 
          बताते है कि उक्त गांव के 50 वर्षीय हरिषेकर पुत्र हरिभजन  बीती रात के समय घर के बाहर सो रहे थे तभी अचानक तेज हवा के झोंके से फर्राटा फैन गिर गया जिसे उठाने के लिए हरिशंकर   उठे और पंखा को छूते ही करंट की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई।
           मृतक हरिशंकर पांच पुत्र व एक पुत्री का पिता था। एक पुत्र का विवाह हो चुका हैं। बताया जा रहा हैं कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह बीती रात घर के बाहर फर्राटा पंखा लगाकर सो रहे थे कि अचानक हवा के झोंके के कारण फर्राटा पंखा गिर गया जिसे उठाने के लिए हरिशंकर उठे और पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। परिजनों को जैसे ही करंट लगने की जानकारी हुई तो तुरंत बिजली को बंद करते हुए हरिशंकर को उठाने लगे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment