फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा कर दबंग कब्रिस्तान पर कब्जा कर बना रहा मंदिर - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा कर दबंग कब्रिस्तान पर कब्जा कर बना रहा मंदिर

#DRS NEWS 24Live
कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के उखैया खास ग्राम पंचायत में शकील अहमद पुत्र हाजी लल्ली अंसार गंज निवासी कस्बा करारी की जमीन उखैया खास ग्राम पंचायत में  गाटा संख्या 306 में कब्रिस्तान है जो ग्राम सभा के नक्शे में दर्ज है गांव का दबंग दीनानाथ वर्मा पुत्र रामअवतार वर्मा ने फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है जबकि सरकार के गाइडलाइंस में लिखा हुआ है कि कोई भी कब्रिस्तान या मरघट का बैनामा नहीं होना चाहिए फिर भी किस रजिस्टार और लेखपाल के बलबूते पर इसने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराया जबकि हल्के का लेखपाल ग्राम सभा का प्रधान ,नगर पंचायत करारी अपना प्रमाणित कर गाटा संख्या 306 को कब्रिस्तान साबित किया है जिसका सक्ष्य मौजूद है और कब्रिस्तान का भी साक्ष्य मौजूद है इसके बाद भी दबंग अपने बेटे कुल्लू पुत्र दीनानाथ और नौकर सोहनलाल पुत्र अज्ञात ने मिलकर रात्रि के समय कब्रिस्तान को बराबर कर खेत बना लिया भुक्तभोगी ने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज कर भगा दिया भुक्तभोगी ने तहसील दिवस में दबंगों के विरुद्ध शिकायत की तो तहसील दिवस के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष करारी ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया और भुक्तभोगी से कहा कि जब काम इस जमीन पर लगाएं तो हमें सूचना दें इसके बावजूद भी दबंग उसी स्थान पर ईटा बालू रखकर रात्रि के समय मजदूर और लेबल लगाकर धीरे-धीरे काम बढ़ा दिया है और जमीन से लगभग 1 फुट ऊपर उठ चुकी है जिससे भुक्तभोगी बहुत परेशान हो रहा है भुक्तभोगी की मांग है कि थाना अध्यक्ष महोदय नंबर दिया है सूचना देने के लिए तो वहां पर कृपया करके वहां से ईटा बालू हटवाया जाए । रविवार के दिन दबंगों ने काम पुनः चालू कर दिया सूचना मिलने पर भुक्तभोगी ने थाना पहुंचकर सूचना दी भुक्तभोगी के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया पुलिस के चले जाने के बाद आरोपियों ने भुक्तभोगी को गाली गलौज किया गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने कहा कि हम इस कब्रिस्तान पर मंदिर बना के रहेंगे जिस प्रकार से अयोध्या में मंदिर बन गई है उसी प्रकार से मंदिर यहां भी बनाएंगे और जिस तरह से 2004 में तुम्हारे भाई को मार डाला गया है उसी तरह से तुम्हें भी मार डालेंगे भुक्तभोगी को अब शंका हो रही है कि हो सकता है 2004 के डकैती में इन्हीं लोगों ने मेरे भाई को मार डाला हो और अब इन दबंगों से मुझे बड़ा खतरा है भुक्तभोगी अधिकारियों से दबंगों से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment