लूट के चलते ज़िले में STF और पुलिस ने 10 युवको को उठाया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लूट के चलते ज़िले में STF और पुलिस ने 10 युवको को उठाया

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात औरैया पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर 10 युवकों को अपने साथ ले गई थी। औरैया पुलिस ने चांदी लूट कांड का खुलासा किया तो पता चला कि हमीरपुर के 3 युवक लूट कांड को अंजाम देने वाले इंस्पेक्टर के लिए गैंग बनाकर वारदात को अंजाम देने में शामिल थे। हालांकि 7 युवक कहां है। पुलिस इसकी जानकारी नहीं दे रही है।बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ, औरैया पुलिस और स्थानीय पुलिस मौदहा कोतवाली के कमहरिया और बिवांर थाना क्षेत्र के सायर और मुटनी गांव में दबिश दी। स्थानीय लोगों के अनुसार बीती रात लगभग 12 से एक बजे के बीच पुलिस की 10 से 12 गाड़ियां तीनों गांवों में पहुंची थी। जहां से 10 युवकों को उठाया गया था। तब युवकों के परिजनों को यह नहीं पता था की पुलिस ने युवकों को क्यों पकड़ा है। लेकिन आज औरैया पुलिस ने जब लूट कांड का खुलासा किया तो सारा भेद खुल गया।जिसमें बिवांर थाना क्षेत्र में सायर का रहने वाला राकेश दीक्षित, मुटनी का रहने वाला रफत खान, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव का रहने वाला जमालउद्दीन लूट कांड को अंजाम देने वाले इंस्पेक्टर अजय पाल के लिए काम करते थे। बीती 6 जून को इन सभी ने इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही के साथ मिलकर भोगनीपुर के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर लूट कांड को अंजाम दिया था।औरैया पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर अजय पाल, दरोगा चिंतन कौशिक, बांदा जनपद के अभियुक्त संजय चिकवा के साथ ही हमीरपुर जनपद के राकेश दीक्षित, रफत खान, जमाल उद्दीन को जेल भेजा है। जबकि लूटी गई 50 किलो चांदी इंस्पेक्टर के आवास से बरामद हुई है। साथ ही जलाल उद्दीन और रफत खान के पास से दो राइफल भी बरामद की है।पुलिस ने हमीरपुर के कम्हरिया गांव से जमीरउद्दीन, परवेज, जमीर मिस्त्री, मकबूल पठान। बिंवार
थाना क्षेत्र के सायर गांव से विकास दीक्षित, दिनेश दीक्षित और भूरा महाराज। मुटनी से रफत खान समेत 2 अन्य लोगों को यूपी एसटीएफ अपने साथ ले गई। जिसमें से तीन युवकों को लूट की घटना में शामिल बताया।इस मामले में सीओ सर्कल विवेक यादव और मौदहा कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने बताया की बाहर की पुलिस आई थी कितने लोगों को साथ ले गई। इसकी भी उन्हें जानकारी नहीं है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment