25000 का इनामिया गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

25000 का इनामिया गौ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ:खेतासराय पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देश पर शाहगंज सर्किल की पुलिस टीम ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है । शाहगंज के तेजतर्रार डिप्टी एसपी शुभम तोदी के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने ऐसे ही एक कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया
जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी । ग्राम मानी कला निवासी गुफरान अहमद पुत्र स्व0 मुख्तार को बीते कई दिनों से पुलिस संबंधित मुकदमें में तलाश रही थी। बुधवार सुबह 7 : 30 बजे को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव को 25 हजार का इनामिया गोवध अधिनियम समेत कई अन्य धाराओं में भुडकुडहा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी लिया तो उसके पास से एक नाजायज तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है । पुलिस के अनुसार उक्त पशु तस्कर आरोपी पर गोवध अधिनियम समेत आधा दर्जन गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है । पुलिस ने आरोपित को सम्बंधित मामले में चालान न्यायालय भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश, उपनिरीक्षक सकलदीप सिंह मय पुलिस टीम शामिल रहे।
डीआरएस news नेटवर्क

No comments:

Post a Comment