ऐतिहासिक पल चंद्रयान 3 हुआ लांच 40 दिनों बाद लैंडर चांद पर उतरेगा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ऐतिहासिक पल चंद्रयान 3 हुआ लांच 40 दिनों बाद लैंडर चांद पर उतरेगा

#DRS NEWS 24Live
भारत के लिए ऐतिहासिक पल चंद्रयान 3 हुआ लांच 40 दिनों बाद लैंडर चांद पर उतरेगा
इसरो ने chandrayaan-3 का सफल लांचिंग कर दिया। चंद्रयान-3 मिशन: पोलर इलाकों का अध्ययन।
इसरो का चंद्रयान 3 मिशन
चंद्रयान-3 एक भारतीय अंतरिक्ष मिशन है जिसका उद्देश्य चन्द्रमा के पोलर इलाकों का अध्ययन करना है। यह इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जा रहा है।
चंद्रयान-3 का मूल उद्देश्य चन्द्रमा के उत्तरी और दक्षिणी पोलर इलाकों में पानी बर्फ के अस्तित्व की खोज करना है। इसके लिए, इस मिशन के तहत एक चंद्रयानी यानी रवण नामक रोवर चन्द्रमा पर भेजा जाएगा। यह रोवर चन्द्रमा की सतह पर गतिविधियों का अध्ययन करेगा और विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग भी करेगा।
चंद्रयान-3 मिशन एक पूर्ण ऑर्बिटल मिशन होगा, जिसमें चंद्रयानी रोवर चन्द्रमा की सतह पर उतरेगा और अपने वैज्ञानिक मिशन को पूरा करेगा। यह मिशन पहले अप्रैल 2023 को निश्चित हुआ था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसे बाद में स्थगित किया गया था।
चंद्रयान-3 की सफलता भारत को विश्व में एक महत्वपूर्ण अंतरिक्ष राष्ट्र के रूप में स्थापित करेगी और चंद्रमा के पोलर इलाकों में पानी
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की तारीफ में देवर ने कही ये बात हंसी नहीं रोक पाए लोग
इन दिनों सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी सुर्खियों में है. प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ सरहद पार कर भारत आई महिला की कहानी हर जुबां पर है. हालांकि, कुछ लोग उस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं और मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. इन सबके बीच सीमा के देवर यानी सचिन के छोटे भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है. यहां लोगों का तांता लगा हुआ है. पाकिस्तानी बहू की एक झलक पाने के लिए इलाके के लोग बेताब हैं. इन सबके बीच सीमा के देवर यानी सचिन के छोटे भाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो भाभी की तारीफ करते दिख रहा है. इस दौरान वो अपने साथियों से घिरा हुआ है.
सचिन का छोटा भाई अपनी भाभी की तारीफ में कहता है, 'भाभी कतई जहर हैं. इसके साथ ही वो कहता है हम उनके देवर हैं. भाभी से मजाक भी कर सकते हैं'. इस दौरान वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए हंसी नहीं रोक पाए. बता दें कि इस चर्चित लव स्टोरी को लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं. देवबंदी उलेमा ने शक जाहिर करते हुए सीमा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट बताया है.
घुसपैठियों की तरह देश में दाखिल हुई है सीमा
मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि सीमा अब इस्लाम में नहीं है. सरकार से मांग करते हैं कि मामले की जांच हो. सीमा घुसपैठियों की तरह भारत में दाखिल हुई है. इससे इस बात की भी आशंका है कि वो आईएसआई की एजेंट हो. जिसने पूरी जिंदगी इस्लाम में गुजारी हो वो चंद दिनों में सब कुछ भूल गई, ये कैसे हो सकता है. सरकार इसकी जांच और कार्रवाई करे. 
गौरतलब है कि सीमा और सचिन की लव स्टोरी की चर्चा भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हो रही है. दोनों का दावा है कि पबजी खेलते-खेलते दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. इसके बाद सीमा अपना घर बेचकर भारत आ गई. उसका कहना है कि अब वो गंगा नहाएगी और हिंदू धर्म का ही पालन करेगी. उसने अपने बच्चों के नाम भी बदल दिए हैं.
सोशल मीडिया पर सीमा को आईएसआई एजेंट बता रहे हैं लोग
ऐसी कई चीजें हैं, जो लोगों को अजीब लग रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग उसको ISI एजेंट बता रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो लोगों के जहन में नए सवाल पैदा कर रहा है. इसमें सीमा से एक रिपोर्टर कुछ सवाल करता है, जिनके वो जवाब नहीं दे पाती.सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'
सीमा से रिपोर्टर पूछता है कि क्या आपने कभी नमाज पढ़ी है? इसके जवाब में वो कहती है कि रमजान में पढ़ी थी. नॉर्मल नहीं पढ़ती हूं. फिर रिपोर्टर सूरत फातिहा सुनाने को बोलता है? इस पर वो कहती है, 'सॉरी सर, नहीं.' रिपोर्टर कहता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा सुना सकती हैं क्या? इस पर वो बोलती है, 'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'. सीमा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसी को लेकर देवबंदी उलेमा ने भी सीमा पर हमला बोला है. आज तक .

No comments:

Post a Comment