जौनपुर, :रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क:आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति के पिता स्व डॉ तारक नाथ की 31 वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टंडन एवं अध्यक्ष पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व डीन डॉ. पीसी विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सोमेश्वर केसरवानी रहे। स्व डॉ तारक नाथ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात मुख्य अतिथि दिनेश टंडन को अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक डॉ प्रमोद वाचस्पति एवं अध्यक्ष असीम मछली शहरी द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ तारक नाथ एक कुशल चिकित्सक एवं समाजसेवी थे । मृदुभाषी एवं सामाजिक होने के साथ-साथ आयुर्वेद के विशेषज्ञ थे । हम सभी को अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए। हमारे पूर्वज प्रेरणा के स्रोत हैं और उनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात उपस्थित कवियों एवं शायरों ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
काव्य पाठ करने वालों ने डॉ अंगद कुमार राही, डॉ अजय विक्रम सिंह ,राजेश कुमार पांडेय एडवोकेट ,फूलचंद भारती, चंद्रमणि पांडेय ,अरविंद कुमार, मोनिस जौनपुरी, अंसार जौनपुरी, डॉ संजय सिंह सागर, रामजीत मिश्रा, मजहर आसिफ, अब्बास एहसास, रमेश चंद सेठ, आशिक जौनपुरी ,अमृत प्रकाश, आशुतोष पाल, इंजी. आर पी सोनकर, अखिलेश कुमार शुक्ला एडवोकेट , मुनि डॉ राजेंद्र प्रसाद आर्य आजमगढ़ी, ओमप्रकाश तिवारी डिप्टी साहब,डॉ पी सी विश्वकर्मा असीम मछली शहरी, शकुंतला शुक्ला एडवोकेट, सुमति श्रीवास्तव आदि का नाम उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद वाचस्पति ने किया। संस्था के अध्यक्ष असीम मछली शहरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment