मृत गोवंशो का 35 दिन बाद कराया गया मेडिकल परीक्षण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मृत गोवंशो का 35 दिन बाद कराया गया मेडिकल परीक्षण

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा l घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जसरा में 11 जून देर रात   गोवंश लदा ट्रक कि दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत व घायल गोवंश के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही में जहां प्रशासन संज्ञान लेते हुए घूरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य व चौकी इंचार्ज गौहनिया ताराचंद  के साथ  उपनिरीक्षक हरि नारायण सिंह तथा छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया तथा उनके खिलाफ जांच की कार्रवाई की जा रही है। उक्त प्रकरण में शनिवार दोपहर में पशु चिकित्सा अधिकारी जसरा श्याम बाबू सिंह ने पशु चिकित्सा धिकारी लालापुर व जारी  की संयुक्त टीम  के साथ घूरपुर पुलिस की उपस्थित में  दफना  गए 2 गोव़ंश जेसीबी द्वारा खुदवा कर उनकी वीडियोग्राफी द्वारा पोस्टमार्टम  की कार्रवाई  कराई‌ गौरतलब है बारा की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहा था ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण जसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमें दर्जनभर गोवंश ला दे हुए थे
सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने रस्सी काटकर गोवंश को निकाला था जिसमें 2 गोवंश की मौत हो गई थी और एक गोवंश गंभीर रूप से जख्मी हो गया था
  वही मृत गोवंशो को घूरपुर पुलिस द्वारा गौहनिया के ग्रीन फील्ड एकेडमी के बगल हाईवे के किनारे जेसीबी से खोदवाकर गड़वा दिया गया था वही घूरपुर पुलिस द्वारा जेसीबी से  ट्रक को उठवा कर कब्जे में ले लिया था और  थाने उठा ले गई थी
वही कुछ दिन बाद विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष लालमनि तिवारी को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी घूरपुर थाने मे ली तो पता चला कि घूरपुर थाने पर खड़ी ट्रक गायब है वही गोकशी के लिए ले जाने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है
तो इसकी शिकायत उन्होंने उच्च अधिकारियों से की जिसमें प्रयागराज कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से जांच कराई तो पता चला कि इसमें घूरपुर पुलिस ने पैसों का लेनदेन कर मामले को रफा-दफा कर दिया था जिसमें प्रयागराज कमिश्नर ने प्रभारी सहित नौ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया कर्मियों के खिलाफ गहन जांच के आदेश दीया वही मृत गोवंश ओके मेडिकल परीक्षण के लिए तीन डाक्टरों की टीम गठित कर मेडिकल परीक्षण कराया गया जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी जसरा श्याम बाबू सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी लालापुर और पशु चिकित्सा अधिकारी जारी और मेरे द्वारा मृत गोवंशो का मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें 35 दिन पहले जमीन में दफनाया था जिसमें गोवंश कल गए थे सिर्फ कंकाल ही बचा था मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें अवशेषों

No comments:

Post a Comment