प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा घूरपुर पुलिस अवैध वसूली मिट्टी बालू लदे धन उगाही को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहा है! पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर ऑडियो और वीडियो वायरल हुई थी जिसमें खासतौर पर सुना गया था की गौहनिया चौकी इंचार्ज ताराचंद व चालक वशिष्ठ यादव अवैध वसूली के मामले में लिप्त थे इतना ही नहीं पिछले दिनों में एक और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गौहनिया चौकी इंचार्ज ताराचंद के द्वारा पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई थी ऐसा ही एक और ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें दो दरोगा के बातचीत में यह स्पष्ट हो गया था कि अवैध वसूली का जिक्र एक दरोगा के द्वारा रो-रोकर बताया जा रहा था, लेकिन अगर देखा जाए तो यह घूरपुर पुलिस के लिए आम बात है फिलहाल घूरपुर पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है! कि उच्च अधिकारी अब हैरान है! पिछले महीने जसरा में गौ तस्करों का एक ट्रक मकान से टकराकर पलट गया था लेकिन घूरपुर पुलिस मुकदमा लिखने के बजाय लीपा पोती कर दी आरोप है कि पुलिस ने गौ तस्करों से मिलीभगत कर ली शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने उच्च स्तरीय जांच शुरू करा दी जांच में दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी घूरपुर व दो दरोगा सहित छे पुलिस वालों को लाइन हाजिर कर दिया गया 10 जून की रात समय करीब 1:00 बजे गोवंश से भरा ट्रक पलट गया जिसमें दो बैल मर गए थे जिन्हे गौहनिया फ्लाईओवर के पास दफना दिया गया था बाकी बैल हटा दिए गए थे एसीपी कौंधियारा राजीव यादव ने प्रारंभिक जांच की सी सी टीवी फोटेज से मौके पर मौजूद पुलिस वालो की पहचान की गई बयान और पूछताछ में उनकी भूमिका संदिग्ध मिली उसके बाद एसीपी के द्वारा रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई जिसके बाद पशु क्रूरता के मामले में लापरवाही बरतने के कारण घूरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य, उ0नि0 ताराचंद्र (चौकी प्रभारी गौहनिया), उ0नि0 हर नारायण सिंह, आरक्षी अमित यादव, आरक्षी राकेश यादव, आरक्षी समीर सिंह, आरक्षी विमल रावत, का0 राकेश पाल तथा आरक्षी चालक वशिष्ठ यादव को लाइन हाजिर किया गया है तथा गहन जाँच के आदेश दिये गये है ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment