70 का शराब 90 में खुलेआम बिक रहा प्रशासन मौन
आजमगढ़ फूलपुर सदरूद्दीन पुर बाजार मे एक शराब ठेके पर जहां खुलने का समय प्रातः 10:00 वही शरब का ठेका सुबह 7 बजे खुल जाता है और जो शराब का रेट 70 रुपए हैं वही खुले आम ₹90 में बिक रहा है वीडियो में जो ग्राहक शराब खरीद रहा है वह विरोध कर रहा है कि ₹ 70 की शराब आप क्यों 90 में बेच रहे हैं लेकिन शराब विक्रेता ने 90 रुपए से कम कि दारू नहीं बेच रहा है यह वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है सदुद्दीनपुर में प्रति पाउच पर ₹20 स्ट्रा लेकर शराब बिक रही है क्या वहां पर शासन-प्रशासन इस बात का पता नहीं है जो खुलेआम महंगी शराब बिक रही है देखना है कि प्रशासन कब तक महंगी शराब बिकने पर रोक लगाएगा
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
आजमगढ़ फूलपुर सदरूद्दीन पुर बाजार मे एक शराब ठेके पर जहां खुलने का समय प्रातः 10:00 वही शरब का ठेका सुबह 7 बजे खुल जाता है और जो शराब का रेट 70 रुपए हैं वही खुले आम ₹90 में बिक रहा है वीडियो में जो ग्राहक शराब खरीद रहा है वह विरोध कर रहा है कि ₹ 70 की शराब आप क्यों 90 में बेच रहे हैं लेकिन शराब विक्रेता ने 90 रुपए से कम कि दारू नहीं बेच रहा है यह वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है सदुद्दीनपुर में प्रति पाउच पर ₹20 स्ट्रा लेकर शराब बिक रही है क्या वहां पर शासन-प्रशासन इस बात का पता नहीं है जो खुलेआम महंगी शराब बिक रही है देखना है कि प्रशासन कब तक महंगी शराब बिकने पर रोक लगाएगा
रिपोर्ट डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment