समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता एवं एसपी की उपस्थिति में संपन्न 7 का किया निस्तारण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता एवं एसपी की उपस्थिति में संपन्न 7 का किया निस्तारण

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: जन समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सेवराई में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधिक्षक ओमवीर सिंह की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। जिसमे 107 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए और मौके पर 07 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातों तहसीलो की सूचना के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 477 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 34 शिकायत प्रार्थना पत्रो  का निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में तहसील जखनियॉ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 84 शिकायत प्रार्थना  प्राप्त हुए जिसमें 02 का मौके पर निस्तारण किया। तहसील जमानियॉ में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 की अध्यक्षता में 67 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 66 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें मौके 03 का निस्तारण किया गया। तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 35 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 63 शिकायत प्रार्थना प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 05 का निस्तारण किया गया एवं तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में  55 शिकायत/प्रार्थना प्राप्त 04 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत प्रार्थना पत्रो का सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अविलम्ब मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करायी जाय। उन्होने सावजनिक भूमि तालाब सरकारी भूमि  ग्राम समाज के भूमि पर अवैध अतिक्रमण को एक अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होनेे आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो को प्रतिदिन शत प्रतिशत निस्तारण किया जाय शिकायत किसी भी दशा में डिफाल्टर न हो। उन्होने कहा इसकी समीक्षा सीधे शासन स्तर से होती है। इसमे लापरवाही पर सम्बन्धित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगे। इस अवसर उपजिलाधिकारी सेवराई तहसीलदार सेवराई  एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment