कांवरिया जत्था पर मोबाइल चोरी कि शंका में हुआ विवाद
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज:फरिहा फरीहा चौक पर स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहे कांवरियों का जत्था। जिसकी टेंपो साइड में खड़ी थी। सरायमीर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मुर्गी वैन का कांवरियों के टेंपो में धक्का लगा। जिसके कारण विवाद की शुरुआत हुई ही थी कि। मौके पर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही एवं होमगार्ड द्वारा विवाद को रोका गया। परंतु पिकअप चालक की मोबाइल गुम होने के वजह से, कांवरियों पर संदेह के कारण विवाद और बड़ा। सूचना की खबर मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह वहां आए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इक बड़े विवाद होने से पहले इस मामले को शांत किए। तथा जांच करने पर पता चला कि मोबाइल झगड़े के दौरान नीचे गिरा पड़ा मिला ।चौकी इंचार्ज द्वारा पिकअप का ओवर स्पीड का चालान काटा गया और कांवरियों को भी वहां से पूजा अर्चना के लिए भेज दिया गया।
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज:फरिहा फरीहा चौक पर स्थित शिव मंदिर पर पूजा अर्चना कर रहे कांवरियों का जत्था। जिसकी टेंपो साइड में खड़ी थी। सरायमीर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मुर्गी वैन का कांवरियों के टेंपो में धक्का लगा। जिसके कारण विवाद की शुरुआत हुई ही थी कि। मौके पर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही एवं होमगार्ड द्वारा विवाद को रोका गया। परंतु पिकअप चालक की मोबाइल गुम होने के वजह से, कांवरियों पर संदेह के कारण विवाद और बड़ा। सूचना की खबर मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज सुल्तान सिंह वहां आए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर इक बड़े विवाद होने से पहले इस मामले को शांत किए। तथा जांच करने पर पता चला कि मोबाइल झगड़े के दौरान नीचे गिरा पड़ा मिला ।चौकी इंचार्ज द्वारा पिकअप का ओवर स्पीड का चालान काटा गया और कांवरियों को भी वहां से पूजा अर्चना के लिए भेज दिया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment