मोहन भागवत मंत्रोच्चारण के बीच देवी बुढ़िया माई का किया पूजा अर्चना - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मोहन भागवत मंत्रोच्चारण के बीच देवी बुढ़िया माई का किया पूजा अर्चना

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट एहतेशाम उल्लाह:जखनिया स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर हो रहे चतुर्मास अनुष्ठान में भाग लेने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे। आरएसएस प्रमुख एक दिवसीय प्रवास पर यहां है सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर पहुंचने पर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति और आचार्यों ने वैदिक मंत्रों से उनका स्वागत किया। स्वागत के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंत्रोच्चारण के बीच देवी बुढ़िया माई का पूजा अर्चना किया। दूसरे दिन 20 जुलाई की सुबह नौ ग्रह वाटिका की स्थापना मंगलभवन के पास करेंगे। सुबह नौ बजे हथियाराम मठ जखनिया से मिर्जापुर रवाना होंगे। आपको बता दें कि उनके एकदिवसीय प्रवास को लेकर सुरक्षा पोक्ता बंदोबस्त किये गये हैं। छह जनपदों की गरीबी 1200 पुलिस पीएससी और स्पेशल फोर्स की तैनाति की गयी हैं मंगलवार को महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह शहीद जिले के तहसील के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा और बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment