जहरीले जंतु काटने से भैंस की मौत
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत धिरौली नानकार गांव में रविवार को खेत में चल रही भैंस को जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई भैंस की कीमत लगभग सत्तर हजार आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उमाशंकर यादव की भैंस खेत में चारा चल रही थी तभी उसके पैर में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया भैंस बेहोश होकर खेत में गिर गई पशु स्वामी ने पशु चिकित्सक डॉक्टर चंद्रभान को बुलाकर इलाज कराया लेकिन भैंस को बचाया नहीं जा सका डॉक्टर ने बताया की इस भैंस को किसी तीव्र जहरीला जंतु ने काट लिया है।
जौनपुर:रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत धिरौली नानकार गांव में रविवार को खेत में चल रही भैंस को जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई भैंस की कीमत लगभग सत्तर हजार आंकी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी उमाशंकर यादव की भैंस खेत में चारा चल रही थी तभी उसके पैर में किसी जहरीले जंतु ने काट लिया भैंस बेहोश होकर खेत में गिर गई पशु स्वामी ने पशु चिकित्सक डॉक्टर चंद्रभान को बुलाकर इलाज कराया लेकिन भैंस को बचाया नहीं जा सका डॉक्टर ने बताया की इस भैंस को किसी तीव्र जहरीला जंतु ने काट लिया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment