धर्मांतरण रोकने वाले नेता ने प्रशासन से लगाई गुहार जान माल का बताया खतरा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धर्मांतरण रोकने वाले नेता ने प्रशासन से लगाई गुहार जान माल का बताया खतरा

#DRS NEWS 24Live
आज़मगढ़ :रिपोर्ट उमेश कुमार:फूलपुर तहसिल के पवई विकासखंड के दाखा नरवारी ग्रामसभा में बीते कई दिनों से हो रहे धर्मांतरण मामले पर अंकुश लगाने वाले निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने पुलिस प्रशासन से अपने जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगायी बताते चले कि बीते दिनों कुछ ईसाई मिशनरियों द्वारा हिन्दुओ को बहला फुसला कर धर्मांतरण कराने वाले लोग का प्रशासन के सामने भंडाफोड़ कर संलिप्तता में पाये जाने वाले आरोपियों की गिरफ्तार कराने वाले बृजेश पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों से घर से निकलते समय बिना न0प्लेट की अपाचे बाइक से तीन लोग मुँह बाँध कर पीछा करते हैं और चलती हुई बाइक से धमकी देते हैं चिल्लाते है जिससे मुझे ऐसी आशंका है कि मुझे मेरे जानमाल का खतरा उन लोगो से दिख रहा है ऐसे में मैं प्रशासन से मदद की गुहार लगाता हूं जिसकी प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी पवई को सुपुर्द कर दी है।
डीआरएस न्यूज 24 लाइव

No comments:

Post a Comment