शिवरजपुर का व्यक्ति बड़गड़ी मौजा में जमा रहा है कब्जा एसडीएम से की शिकायत
प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलिका सैंड का व्यापारी नीरज गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता पूर्व मूल निवासी शंकरगढ़ अपनी शोरे पुस्ती पैसे के दम पर बड़गड़ी निवासी राजनारायण सिंह ,मनराज सिंह बबन सिंह पुत्र स्व. महादेव सिंह आदि की जमीन पर कब्जा कर रहा है जानकारी के मुताबिक बड़गड़ी कास्तकार ने आरोप जानकारी देते हुए बताया कि नीरज गुप्ता की जमीन मौजा शिवराजपुर में है परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से अपने पैसे के दम पर गढ़वा किला के पश्चिम दिशा के तालाब से होते हुएं क़िला के अंदर से पूरब दिशा के दूसरे तालाब में पानी जाता है। परंतु यह व्यक्ति इतना दबंग है जो कई सालों से गढ़वा किला दुर्ग के नाले को खत्म कर अपनी तरफ रुख मोड़ कर लिया है। जों कि इसकी जमीन शिवराजपुर मौजा में है परंतु यह व्यक्ति अपने जमीन शिवराजपुर मौजा को छोड़कर बड़गड़ी मौजा में एक वाशिंग प्लांट का बड़ा साम्राज्य फैलाते हुए काश्तकारों की जमीन हड़प रहा है जोकि सूत्रों से पता चला है जिस जमीन पर यह सिलिका सैंड दमदारी से कारोबार करता है वहीं आसपास के लोग नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जिस जमीन पर यह सिलिका सैंड का कारोबार कर रहा हैं वह जमीन वन विभाग की थी फिलहाल यह जानना संभव नहीं हो पा रहा है कि कैसे यह वन विभाग की जमीन पर सिलिका सैंड का इतना बड़ा साम्राज्य फैलाए हुए हैं ।फिलहाल वहीं कास्तकार का बोलता है कि कुछ भी हों इसकी जमीन मौजा शिवरजपुर में हैं तो यह अपना हक वहां दिखाएं हमारी मौजा बड़गड़ी की जमीन पर कब्जा ना करें बाकी चाहे यह गढ़वा का किला गिरा कर उस जमीन को अपने कब्जे कर ले या तालाब को पाट कर अपनी जमीन बना लें। या चाहे अपने सिलिका सैंड के डस्ट से तालाब को पाट दें।यह सरकार की टेंशन है हमारी नहीं जोकि किला गढ़वा दुर्ग किला के नाम से जाना जाता है जिसका अस्तित्व खतरे में है लेकिन मुझे मेरी जमीन पर कब्जा चाहिए। बाकी वह प्रशासन की मिलीभगत से चाहे जो करें जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिलिका सैंड का व्यापारी नीरज गुप्ता पुत्र रामदास गुप्ता पूर्व मूल निवासी शंकरगढ़ अपनी शोरे पुस्ती पैसे के दम पर बड़गड़ी निवासी राजनारायण सिंह ,मनराज सिंह बबन सिंह पुत्र स्व. महादेव सिंह आदि की जमीन पर कब्जा कर रहा है जानकारी के मुताबिक बड़गड़ी कास्तकार ने आरोप जानकारी देते हुए बताया कि नीरज गुप्ता की जमीन मौजा शिवराजपुर में है परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से अपने पैसे के दम पर गढ़वा किला के पश्चिम दिशा के तालाब से होते हुएं क़िला के अंदर से पूरब दिशा के दूसरे तालाब में पानी जाता है। परंतु यह व्यक्ति इतना दबंग है जो कई सालों से गढ़वा किला दुर्ग के नाले को खत्म कर अपनी तरफ रुख मोड़ कर लिया है। जों कि इसकी जमीन शिवराजपुर मौजा में है परंतु यह व्यक्ति अपने जमीन शिवराजपुर मौजा को छोड़कर बड़गड़ी मौजा में एक वाशिंग प्लांट का बड़ा साम्राज्य फैलाते हुए काश्तकारों की जमीन हड़प रहा है जोकि सूत्रों से पता चला है जिस जमीन पर यह सिलिका सैंड दमदारी से कारोबार करता है वहीं आसपास के लोग नाम ना छापने की शर्त पर बताया की जिस जमीन पर यह सिलिका सैंड का कारोबार कर रहा हैं वह जमीन वन विभाग की थी फिलहाल यह जानना संभव नहीं हो पा रहा है कि कैसे यह वन विभाग की जमीन पर सिलिका सैंड का इतना बड़ा साम्राज्य फैलाए हुए हैं ।फिलहाल वहीं कास्तकार का बोलता है कि कुछ भी हों इसकी जमीन मौजा शिवरजपुर में हैं तो यह अपना हक वहां दिखाएं हमारी मौजा बड़गड़ी की जमीन पर कब्जा ना करें बाकी चाहे यह गढ़वा का किला गिरा कर उस जमीन को अपने कब्जे कर ले या तालाब को पाट कर अपनी जमीन बना लें। या चाहे अपने सिलिका सैंड के डस्ट से तालाब को पाट दें।यह सरकार की टेंशन है हमारी नहीं जोकि किला गढ़वा दुर्ग किला के नाम से जाना जाता है जिसका अस्तित्व खतरे में है लेकिन मुझे मेरी जमीन पर कब्जा चाहिए। बाकी वह प्रशासन की मिलीभगत से चाहे जो करें जिससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment