सो रहे युवक को चाकू घोप कर किया घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सो रहे युवक को चाकू घोप कर किया घायल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर। खेतासराय  क्षेत्र के सोंगर ग्राम में सो रहे युवक को शनिवार की देर रात्रि कुछ लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी लिया।
        उक्त ग्राम निवासी गुलशन (27) छत पर अकेले सो रहा था कि कुछ लोग बाहर से बनी सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचे और पेट में वार कर घायल कर दिया ।घायल के चिल्लाने पर स्वजन छत पर पहुंचे तो स्थिति देख स्तब्ध रह गए वहीं हमलावर भाग चुके थे।ऐसे में स्वजन मामले की सूचना पुलिस को दिया जिसके पश्चात घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सोंधी ले आए जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया।
       रविवार को युवक के पिता राजेंद्र ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की गांव के ही विजय,आशीष,रोहन ने मुकदमे की रंजिश को लेकर चाकू मारा है जिसपर पुलिस ने उक्त तीनों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत किया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया की मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है।

No comments:

Post a Comment