पुलिस विभाग में मचा हड़कंप एक थानाध्यक्ष हुए निलंबित। कईयों पर होगी कार्रवाई - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पुलिस विभाग में मचा हड़कंप एक थानाध्यक्ष हुए निलंबित। कईयों पर होगी कार्रवाई

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने धर्म परिर्वतन के मामले में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को किया निलंबित । और इसी के साथ कई थानाध्यक्षों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई । वही 12 थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ। एसपी आजमगढ़ की इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हाहाकार मच गया है।
एसपी अनुराग आर्य के द्वारा थानाध्यक्ष पवई रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया हैं। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने धर्मांतरण के मामले में अभिसूचना संकलन में शिथिलता बरतने के साथ साथ कार्रवाई में भी लापरवाही की है। इसी के साथ टॉप-टेन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया । वहीं थानाध्यक्ष महाराजगंज कमलकांत वर्मा को भूमि विवाद के संबंध के विषय में लापरवाही तथा टॉप टेन अपराधियों, गैंगस्टर, गैंग पंजीकरण में बार-बार निर्देश के बावजूद भी कोई कार्रवाई न करने के कारण उनका स्थान परिवर्तित कर दिया गया हैं। इसी क्रम में थाना निजामाबाद प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह को भी परसहा डबल मर्डर के अनावरण में किसी प्रकार का संतोषजनक प्रयास न करने और महिला संबंधित अपराध में लापरवाही बरतने के कारण इनका भी स्थान परिवर्तित किया गया है। और अहरौला थाने के प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह को भी कई मामलों में जैसे जहरखुराने,अभ्यस्त, पशु तस्करी, टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में लापरवाही किए जाने के कारण पद से परिवर्तित किया गया है वही 12 निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिन की लापरवाही को देखते हुए यह फैसला एसपी ने लिया। जबकि चार निरीक्षकों को नई तैनाती मिली है। एसपी अनुराग आर्य ने कहा की कानून व्यवस्था व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वह हर एक कड़ा कदम उठाएंगे। और थानाध्यक्षों को अलर्ट मोड पर किया गया है। इसी के साथ टॉप टेन अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसमें सिथिलता और लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों या पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।और उनकी यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment