संचारी रोग नियंत्रण आभियान को एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

संचारी रोग नियंत्रण आभियान को एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने दिखाई हरी झंडी

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ निजामाबाद संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1जुलाई से जिले में इसकी शुरूआत हो गई। इसके तहत कलेक्ट्रेट से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे  एडीएम अनिल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इतना ही नहीं संचारी रोगों से ग्रसित लोगों चिन्हित कर उन्हें इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।
अभियान की शुरूआत के अवसर पर एडीएम  अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए। विभिन्न स्तरों पर कई विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग समेतअन्य कई संबंधित विभाग आपस में समन्वय बनाकर एक साथ कार्य करेंगे। सीएमओ डा. आईएन तिवारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय व ब्लॉक स्तर पर शुरू हुये संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के मद्देनजर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। रैली में संचारी रोगों से बचाव के उपकरण जिसमें फागिंग मशीन, लार्वा साईडर पंप आदि उपकरणों को भी रखा गया हैं। जिसमें पोस्टर व बैनर के साथ आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), टीबी व फाइलेरिया के संभावित मरीजों व कुपोषित बच्चों को
चिन्हित कर सूची बनाएंगे। का की उनकी इलाज आसानी से किया जा सके ।इस अभियान में 12 विभागों को शामिल किया गया है। जिसमें नगरीय निकाय, जिला पंचायत, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार पोषाहार विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग तथा नगर विकास विभाग शामिल है। अभियान के शुभारंभ अवसर पर एसीएमओ डॉ. अरविंद चौधरी, डीएमओ शेषधर द्विवेदी व एएमओ राधेशाम इत्यादि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment