भू माफिया से कब खाली करा पाएगा वन विभाग अपनी जमीन विभाग के छूट रहे पसीने - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

भू माफिया से कब खाली करा पाएगा वन विभाग अपनी जमीन विभाग के छूट रहे पसीने

#DRS NEWS 24Live
  


प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा किला दुर्ग सड़क के किनारे स्थित वन भूमि पर अवैध रूप से सिल्कासैंड वांसिंग प्लांट लगाकर कब्जा कर लिया गया है। प्रशासन की तरफ से भी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शंकरगढ़ वन प्रभाग अन्तर्गत एक किलो मीटर की दूरी पर शंकरगढ़ वन रेंज से गढ़वा दुर्ग किला के पास स्थित तालाब के नाले के पास नाला नष्ट कर बड़गड़ी वन भूमि 297,302,303,304, आदि पर कब्जा कर लिया है।कब्जाधारक ने मौका देख वन वीट दरोगा के लापरवाही से वन भूमि पर वांसिग प्लांट डाल दिया है। वहीं इस समय भारतगंज प्रतापपुर हाइवे मार्ग के किनारे जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं। पांच से सात लाख रुपये प्रति बिस्वा की दर से जमीन बिक रही है। अवैध कब्जाधारक वन भूमि के बेस कीमती भूमि पर काबिज होने के नियत से झाड़-झंखाड़ के साथ छोटे-छोटे लगे पेड़-पौधों को भी काटकर भूमि को वृक्ष विहीन कर दिया हैं। कई बार वन विभाग ऐसे लगे कब्ज़ा धारियों को भूमि से हटा चुका है। इसके बाद भी इस अवैध कब्जाधारी ने मौका देख अब तों सिल्कासैंड का वासिंग प्लांट लगा दिया हैं। लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यावरण को और बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश में कई करोड़ों में पेड़ पौधे लगाने को लेकर बढ़ावा दे रहे है जिससे देश में हरियाली के साथ पर्यावरण शुद्ध हैं परंतु यहां तो कुछ दबंग किस्म के लोग पर्यावरण को नष्ट करते हुए वन विभाग की जमीन पर अवैध वाशिंग प्लांट चला रहे हैं लोगों का मानना हैं कि दिन-प्रतिदिन पेड़ों की हो रही कटान के चलते जंगल मरुस्थल बन बनाया जा रहा है।इससे पर्यावरण को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो जाएगा। अवैध कब्जाधारकों से सख्ती से नहीं निपटा गया तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में कब्जाधारियों को वन भूमि से हटाने के लिए वन विभाग को कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment